◾♦️ एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना मटसैना पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए किया गया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ ।
◾♦️ अभियुक्तों के कब्जे से 01 बन्दूक 12 बोर, 03 तमंचा बने हुए 315 बोर व 04 अधबने तमंचे व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण किए गये बरामद ।
◾♦️ साथ ही 02 जिंदा कारतूस 12 बोर, 05 खोखा कारतूस 315 बोर व 03 खोखा कारतूस 12 बोर किए गये बरामद ।
◾♦️ अभियुक्तों द्वारा अवैध रुप से जंगल में चलायी जा रही थी शस्त्र फैक्ट्री ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना मटसैना पुलिस
टीम द्वारा दिनांक 20/09/22 को चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सौरामगढी निवासी बिन्दी पुत्र नाथूराम के खेत की मेड से 02 अभियुक्तगण 1.नाथूराम पुत्र श्यामलाल निवासी सौरामगढी थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद 2.ओमप्रकाश पुत्र फतेह सिंह यादव निवासी सौरामगढी थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद मय 1 अदद बन्दूक 12 बोर, 1 अदद अर्धनिर्मित पौनिया 12 बोर, 1 अदद अर्धनिर्मित तमंचा देशी 12 बोर, 2 अदद अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, 3 अदद तमंचा 315 बोर, 1 अदद लकडी निहाई लोहा, 1 अदद धौकनी, 2 अदद आरी लोहा, 4 अदद रेती छोटी बडी गोल व चोकोर, 2 अदद छैनी, 15 अदद स्प्रिग लोहा छोटी बडी, 2 अदद पीतल की पत्ती, 2 अदद आरी ब्लैड, 2 तार पीतल, 6 अदद नाल लोहा, 1 अदद लोहे की पत्ती मुडी हुयी 3 राउण्ड बट बनाने वाली, 1 अदद हथौडी लोहा लकडी, 1 अदद कुल्हाडी लोहा लकडी, 10 अदद वर्मा छोटे बडे लोहे के, 2 अदद सडासी लोहा, 2 किग्रा कोयला, 2 अदद प्लास, 6 अदद सुम्मी, 40 अदद रिपिट लोहा, 4 अदद अर्धनिर्मित हैमर, 3 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 5 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 2 अदद चूडी काटने वाला स्क्रू ड्राइवर, 1 डिब्बा बैल्डिग पाउडर, 1 अदद सैन्टर पंच मशीन, 3 अदद नाल साफ करने वाली राड छोटी बडी, 4 अदद लोहे की पत्ती चौडी, 1 अदद पैनी करने वाला पत्थर, 3 अदद लकडी का गठ्ठा, 12 अदद स्क्रू पेच लोहा, 1 अदद लोहे की मुसरी, आदि शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मटसेना पर मु0अ0सं0 212/2022 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.नाथूराम पुत्र श्यामलाल निवासी सौरामगढी थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
2.ओमप्रकाश पुत्र फतेह सिंह यादव निवासी सौरामगढी थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्त नाथूराम का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 161/2016 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
अभियुक्त ओमप्रकाश का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 161/2016 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 114/2011 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 292/2009 धारा 395/397 भादवि थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
माल बरामदगी –
(1) 1 अदद बन्दूक 12 बोर, (2) 1 अदद अर्धनिर्मित पौनिया 12 बोर,
(3) 1 अदद अर्धनिर्मित तमंचा देशी 12 बोर (4) 2 अदद अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर,
(5) 3 अदद तमंचा 315 बोर, (6) 1 अदद लकडी निहाई लोहा,
(7) 1 अदद धौकनी, (8) 2 अदद आरी लोहा,
(9) 4 अदद रेती छोटी बडी गोल व चोकोर, (10) 2 अदद छैनी,
(11) 15 अदद स्प्रिग लोहा छोटी बडी, (12) 2 अदद पीतल की पत्ती,
(13) 2 अदद आरी ब्लैड, (14) 2 तार पीतल,
(15) 6 अदद नाल लोहा, (16) 1 अदद लोहे की पत्ती मुडी हुयी 3 राउण्ड बट बनाने वाली,
(17) 1 अदद हथौडी लोहा लकडी, (18) 1 अदद कुल्हाडी लोहा लकडी,
(19) 10 अदद वर्मा छोटे बडे लोहे के, (20) 2 अदद सडासी लोहा,
(21) 2 किग्रा कोयला, (22) 2 अदद प्लास,
(23) 6 अदद सुम्मी, (24) 40 अदद रिपिट लोहा,
(25) 4 अदद अर्धनिर्मित हैमर, (26) 3 अदद खोखा कारतूस 12 बोर,
(27) 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, (28) 5 अदद खोखा कारतूस 315 बोर,
(29) 2 अदद चूडी काटने वाला स्क्रू ड्राइवर, (30) 1 डिब्बा बैल्डिग पाउडर,
(31) 1 अदद सैन्टर पंच मशीन, (32) 3 अदद नाल साफ करने वाली राड छोटी बडी,
(33) 4 अदद लोहे की पत्ती चौडी, (34) 1 अदद पैनी करने वाला पत्थर,
(35) 3 अदद लकडी का गठ्ठा, (36) 12 अदद स्क्रू पेच लोहा,
(37) 1 अदद लोहे की मुसरी
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 प्रमोद कुमार राय थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
3. मुख्य आरक्षी284 सतेन्द्र कुमार थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
4. का0824 आसू सिंह थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
5. का01017 अजीत कुमार थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
6. का0910 लोकेश कुमार थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
7. का0990 नकुल कुमार थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
8. का0742 रजत उपाध्याय थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।