-सभी नवनिर्वाचित बच्चों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डा. मयंक भटनागर के कुशल निर्देशन में कैबिनेट के चुनाव संपन्न हुआ। सभी निर्वाचित बच्चों को स्कूल प्रशासन, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ दी।
सोमवार को डा. मयंक भटनागर के कुशल निर्देशन में कैबिनेट के चुनाव कराया गया। जिसमें 42 बच्चों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया। 120 मॉनीटर एवं प्रीफेक्ट (कक्षा 6 से 12 तक) ने अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग किया। अंतः डा. मयंक भटनागर ने मतगणना कराकर परिणाम घोषित किया। जिसमें हैड बॉय, हैड गर्ल, कल्चरल हैड, वाइस कल्चरल हैड, स्पोर्टस हैड, एवं हाउस हैडस का निर्वाचन हुआ। सभी निर्वाचित बच्चों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान विशाल यादव हैड बॉय, अविरल सिंह वाइस हैड बॉय, गुनी जैन हैड गर्ल, पलक श्रीवास्तव हैड गर्ल (वाइस), प्रिंस सक्सैना डिसीप्लेन हैड, शिवम शर्मा वाइस डिसीप्लेन हैड, अभिषेक यादव कल्चरल हैड, आर्ची जैन वाइस कल्चरल हैड, प्रियांशी सक्सैना क्रिऐटिव हैड, लविश जैन स्पोर्टस हैड आदि ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। प्रधानाचार्यारूपाली भटनागर ने सभी निर्वाचित केबिनेट पदाधिकारीयों को शुभाशीष एवं बधाईयाँ दी। तथा आशा है कि बच्चों के कुशल निर्देशन में विद्यालय का अनुशासन उत्तम रहेगा। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने नवनिर्वाचित बच्चों को बधाईयाँ दी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh