पोलियो की दवा सुरक्षित और असरदार-मेयर
-0 से 5 वर्ष तक के दो लाख दस हजार से अधिक बच्चों को पिलाई गई पोलियो की ड्रॉप-सीएमओ
फिरोजाबाद। पल्स पोलियो की दवा सुरक्षित और असरदार है। इसके प्रति मिथक और भ्रांतियों के कारण पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो का उन्मूलन नहीं हो सका, जबकि भारत में पोलियो उन्मूलन संभव हो गया। चूंकि पड़ोसी देशों में पोलियो के वायरस मौजूद हैं, इसलिए एहतियातन भारत के भी हर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो से पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाना अनिवार्य है। इसलिए प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने पाल्यों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। उक्त बातें मेयर नूतन राठौर ने रामनगर स्थित सीएचसी पर पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए कहीं।
रविवार को मक्खनपुर में महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, टूंडला सीएचसी में जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल, उसायनी पीएचसी पर ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव ने तथा सिरसागंज मे सांसद चंद्रसैन जादौन ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। पल्स पोलियो अभियान के अवसर पर सीएमओ डा.. डीके प्रेमी ने बताया कि 19 से 23 सितंबर तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम 1169 बूथों पर 4.5 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी। उन्होंने कहा कि पोलियो का टीका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल है। पल्स पोलियो का ड्रॉप जन्म के समय ही दिया जाता है। एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. बीडी अग्रवाल ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए तथा शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए 1169 बूथ, 87 ट्रांजिट और 25 मोबाइल टीम बनाई गई हैं। इस दौरान सीएससी रामनगर मं भाजपा महानगर महामंत्री केशव फौजी, मुकेश गुप्ता त्यागी, मंडल अध्यक्ष उदय गुप्ता, पार्षद संजय राठौर, उमेश राठौर, रविन्द्र शंखवार, अमित ठाकुर, नरेंद्र राठौर, मोहित सेन, भारत सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh