सम्पूर्ण समाधान दिवस में 36 शिकायतों में से पांच का मौके पर हुआ निस्तारण
-तहसील सदर में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें डीएम, एसएसपी ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका प्रभारी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 36 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर ही 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातार समस्याऐं बिजली, पानी, अवैध कब्जों से संबंधित रहीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी रवि रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा लाभार्थियों को 15 तोरिया मिनी किट वितरण की। जिसमें कृषक पुरुषोत्तम सिंह, उदय वीर सिंह, मान सिंह, गिरिराज सिंह, वीरेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश, श्रीचंद्र, शशिप्रभा, लायक सिंह, लटूरी सिंह, राम रूप, राम अवतार, राम लखन, रामनारायण, एवं रविंद्र को सरसों के बीज की किट प्रदान की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर मनोज सिंह, डीएफओ विकास नायक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।