फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राइमरी विंग के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दादा-दादी, नाना-नानी के सम्मान में रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से प्यार का संदेश दिया। बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
कार्यक्रम का आगाज नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वेलकम सॉन्ग “मेरा तुझसे है पहले का नाता कोई” पर शानदार प्रस्तुती दी। बच्चों ने प्रस्तुती के माध्यम हम सभी को आने वाली पीढ़ी को, बुजुर्गों को सम्मान देने का संदेश दिया। प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने कहा कि दादा-दादी, नाना-नानी को सम्मान व आदर देने का कोई दिन महत्वपूर्ण नहीं होता, उनका सम्मान हर दिन, हर क्षण करना चाहिए। हमारे बच्चों ने कार्यक्रम के द्वारा दादा-दादी, नाना-नानी के इस महत्व को दर्शाया है कि वह किस प्रकार अपने ज्ञान व प्रेम को भावी पीढ़ी तक पहुंचाते हैं, वे परिवार के आधार हैं, परिवार के नैतिक स्वरों को निर्धारित करते हैं, वे चांदी जैसे बालों और सुनहरे दिल वाले होते हैं। किड्स कार्नर परिवार हमेशा अपने कार्यक्रमों के माध्यम से महत्वपूर्ण संदेश पहुँचाता है। स्कूल प्रशासक डा. मयंक भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर, दीपाली भटनागर एवं शर्मा मैडम ने कार्यक्रम को सराहते हुये बुजुर्गों के महत्व को समझाया।