हाथों में मिला स्मार्टफोन तो चहक उठे छात्र, सांसद बोले- युवाओं को मिलेगी नई दिशा
खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे, एजुकेशन हो रहा समार्ट
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत सिरसागंज सांसद कैंप कार्यालय पर सांसद फिरोजाबाद डॉ.चंद्रसेन जादौन ने लगभग 136 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए।स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान फिरोजाबाद सांसद डॉ.चंद्रसेन जादौन ने छात्र छात्राओं को सरकार की छात्र हितैषी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ गंभीरता से उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी मोबाइल की उपयोगिता बढ़ी है। इसीलिए सरकार ने छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से मजबूत रखने के उद्देश्य से ये योजना लागू की है। एवं छात्र छात्राओं को लगन मेहनत एवं अनुशासन को शिक्षा की सफलता के लिए अनिवार्य बताया। बता दे सुखराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन ट्रस्ट अहमदपुर के लगभग 136 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गये।
वहीं स्मार्ट फोन पाने के बाद युवाओं के चेहरे खिल उठे।छात्र-छात्राओं ने योगी सरकार का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि डॉ ललित मोहन जादौन भी मौजूद रहे।