-जनपद की सीमा के आस-पास नजर आये तो होगी कड़ी कार्रवाई
फिरोजाबाद। अपराधियों पर डीएम और एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले भर के 11 अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। इन दिनों यदि इनमें से कोई भी अपराधी जिले के आस-पास नजर आया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर यह कदम उठाए गए हैं।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि ऐसे अपराधी जो अपराध करने के आदती हैं, उन पर यह कठोर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पहले इन अपराधियों को सुधरने का मौका दिया गया था लेकिन इनके द्वारा जान बूझकर अपराध की ओर कदम बढ़ाए गए और अपने में कोई सुधार नहीं किया। उनकी इस आदत को देखते हुए उन्हें जिला बदर करने का निर्णय लिया गया है, जिससे जिले भर में कानून व्यवस्था बनी रहे और शांति बनी रहे।
इन अपराधियों को किया जिला बदर
उमेश पुत्र शिवराज उर्फ पप्पू निवासी ग्राम आटेपुर थाना नगला खंगर, हेतराम पुत्र टीकाराम निवासी खैय्यातान थाना खैरगढ़, रघुराज सिंह उर्फ बल्लन पुत्र ओसपाल निवासी गढी लोकी थाना नारखी, जितेन्द्र कुमार पुत्र रघुराज सिंह निवासी गढ़ी लोकी थाना नारखी, सुरजन उर्फ सूरज पुत्र जगदीश निवासी निहालपुर थाना मक्खनपुर, राजेश पुत्र धीरी सिंह निवासी सोरारा थाना नसीरपुर, सनी उर्फ शुभम पुत्र हरी प्रसाद निवासी मो0 खेडा थाना उत्तर, मलखान सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी पैढत थाना एका, योगेन्द्र उर्फ चुनमुन पुत्र बैनी राम निवासी मेवली थाना नसीरपुर, छोटेलाल पुत्र सोने लाल निवासी लखनई थाना नसीरपुर और लोकेश सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी गली नं 9 आदर्श नगर थाना शिकोहाबाद।