जन सेवा केंद्र संचालक, आरोग्य मित्र, आशा, पंचायत सहायक के द्वारा लाभार्थियों के निशुल्क बनाए जाएगें गोल्डन कार्ड।
जनपद में जिलाधिकारी रवि रंजन ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को जनपद में प्रभावी क्रियान्वयन एवं सभी पात्र लाभार्थियों को सुगम व निशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 15 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाडा आयोजित करने के निर्देश दिए है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में पात्रता सूची के अनुसार लाभार्थी परिवार के समस्त सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएगंे, इसके लिए सरकारी राशन वितरण के दौरान राशन की दुकानों, पंचायत सचिवालय व जन सेवा केंद्रों पर जन सेवा केन्द्र संचालक, आरोग्य मित्र, पंचायत सहायक, आशा कार्यकत्री, सी0एच0ओ0 के माध्यम से लाभार्थियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाए जायेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया है कि पखवाडे में आशा द्वारा एन्ड्रायड मोबाइल फोन में फेस ऑथेन्टिकेशन एप-पीएमजेएवाई के माध्यम से लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। इस पखवाडे में योजनान्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्ड धारक, श्रमिक जिनके नाम पात्रता सूची में हैं एवं जिनके पास लेबर कार्ड है, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की पात्रता सूची के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाऐ जायेंगे, जिसमें सम्बन्धित ग्राम प्रधान, आशा, संगिनी व आंगनवाडी आदि द्वारा सहयोग किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिन लाभार्थियों का पात्रता सूची में नाम है उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आधार कार्ड एवं परिवार का राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की कॉपी आयुष्मान कैम्प में लाना आवश्यक है।
उन्होने बताया कि जनपद में कुल पात्र लाभार्थी 803664 हैं जिसके सापेक्ष अब तक 203384 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। शेष सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड इस पखवाडे के दौरान बनाए जाने है, जिसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में पंचायत, खाद्य रसद, बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग सहित सम्बन्धित विभाग संयुक्त रूप से कार्य करेंगंे। उन्होने बताया कि आयुष्मान कार्ड प्राप्त लाभार्थी परिवार को गम्भीर बीमारियों में 5 लाख तक का सालाना निःशुल्क इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में प्राप्त होता है एवं जनपद में इस योजना से सम्बद्ध अस्पताल 24 हैं, जिनमें 12 राजकीय चिकित्सालय एवं 12 निजी चिकित्सालय हैं। जनपद में सूचीबद्ध प्रमुख अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल पुरुष व महिला, जिला संयुक्त चिकित्सालय, सेवार्थ संस्थान ट्रामा सेण्टर, यूनिटी हॉस्पीटल, ओम हॉस्पीटल, जीवनधारा हॉस्पीटल, गीता नेत्र चिकित्सालय आदि है।
इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि जनपद में भारत सरकार के निर्देशन में चलाये जाने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान 18 से 25 सितम्बर 2022 तक ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में चलाया जाएगा। पल्स पोलियो अभियान के तहत 18 सितम्बर को बूथ दिवस में 1269 बूथों पर लाभार्थियों को पोलियों की खुराक दी जायेगी तथा 19-23 सितम्बर तक घर-घर भ्रमण एक्टिविटी तथा 25 सितम्बर को लक्ष्य से छूटे हुये बच्चों को बी टीम एक्टिविटी द्वारा पोलियों की खुराक दी जायेगी। उन्होने बताया कि जनपद में 07 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण के साथ-साथ सभी लक्षित बच्चों को मीजिल्स, डी0पी0टी0 व टी0डी0 वैक्सीन के टीके लगाये जायेगे। 05 वर्ष के बच्चों को एम0आर0 खसरा, रूबेला, 07 वर्ष के बच्चों को डी0पी0टी0 डिप्थेरिया, काली खाँसी, टिटनस, 10 से 16 वर्ष के बच्चों को टी0डी0 टिटनस, डिप्थेरिया लगाए जाएगें। उन्होने सभी से आवहन किया है कि सभी 0-2 वर्ष के बच्चों को नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत सभी टीकों से अच्छादित कराना सुनिश्चित करें, जिन्हें वैक्सीन से सम्बन्धित रोगों की बीमारियों से बचाया जा सकें।

About Author

Join us Our Social Media