2000 और 500 के नकली नोट छापने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
53 हजार 900 रुपये के नकली नोट किए बरामद,3 साल से कर रहे काम,परिवार के लोग भी करते हैं साथ में काम।
youtube पर वीडियो देखकर सीखा था नकली नोट छापना,सरगना आगरा हरी पर्वत थाने से पहले भी जा चुका है जेल।
फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के जगजीवन नगर में रहने वाले कमल प्रताप,रामवीर और कुल्वेंद्र यह तीनों अपने घर में 2000 और 500 के नकली नोट छापते थे अपने गिरोह के अन्य साथियों को सस्ते दामों में नोट दिया करते थे जैसे 2000 रुपये का नोट है तो उसे अपने एजेंट द्वारा 700 रुपये में दे दिया आगे उसे आगे उसे वही एजेंट 900 रुपये या अन्य बढ़कर दामों में चलाता था, ऐसे ही 500 रुपये के नोट को भी सस्ते दामों में अपने एजेंट को देते थे वह बाजार में उनको चलाया करते थे थाना रामगढ़ पुलिस ओर एसओजी की टीम ने इनके पास से 58,000 रुपये के असली नोट भी बरामद किये है जिसको लेकर यह यह नकली नोटों को बेचा करते हैं इस पूरे मामले में जब गंभीरता से पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो यह सामने निकल कर आया कि यह 3 साल से नकली नोट छापने का काम कर रहे हैं,इनके साथ इनके परिवार के भी सदस्य भी शामिल है इन्होंने नकली नोट छापने का तरीका यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा था। इनके पास से पुलिस ने नोट छापने वाला कागज,कलर,प्रिंटर बरामद किया है वही पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि अब तक उन्होंने आगे इन नक़ली नोटों को कहा तक बेचा है और कौन-कौन अभी इनके गिरोह में और लोग शामिल हैं वन्ही इसी मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूट कर बाहर आए हैं फिर से उन्होंने यह अपना व्यापार शुरू कर दिया और आज फ़िरोज़ाबाद पुलिस को अच्छी सफलता मिली है।