फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में भारतीय समाज में शिक्षकों का योगदान विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य वैदिक काल से लेकर वर्तमान शिक्षकों, गुरुजनों एवं संत महात्माओं के व्यक्तित्व और कृतित्व द्वारा समाज किस प्रकार प्रभावित हुआ, इसकी विस्तृत जानकारी महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को प्रर्दशनी के जरिए प्रदान की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि आदिकवि वाल्मीकि, चाणक्य, कालिदास, डा. एपीजेअब्दुल कलाम और द्रोपदी मुर्मू जैसी महान विभूतियों ने विषम परिस्थितियों से जूझते हुए स्वयं तो सफलता प्राप्त की ही, साथ ही साथ हमारे भारत देश को भी महान बनाया है। इन्हीं शब्दों के साथ उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम की संयोजिका डा. अंजु गोयल तथा संचालन डा. निधि गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता, डा. नम्रता त्रिपाठी, डा. संध्या चतुर्वेदी, आराधना अग्रवाल, विकास वाष्र्णेय, शब्बीर उमर, सौरभ शर्मा, अभिषेक अग्रवाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

About Author

Join us Our Social Media