दस दिवसीय पर्यूषण पर्व का हुआ समापन, अनंत चतुर्दशी पर जिनालयों में उमड़ी जिन भक्तों की भीड़
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में अनंत चतुर्दशी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। जैन समाज के लोगों ने अनंत चतुर्दशी पर नगर के जैन मंदिरों में भ्रमण कर पूजा अर्चना की।
शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी पर जैन धर्म के दस दिवसीय पर्यूषण पर्व का समापन हो गया। सुबह होते ही जैन समाज के श्रद्धालुओं ने टोली के रूप में नगर भ्रमण करते हुए नगर में तीन दर्जन से अधिक मंदिरों के दर्शन किए। प्रातः काल स्नान ध्यान कर जिनभक्त अपने घरों से पैदल ही निकल पड़े। हर किसी में पहले श्रीजी के सम्मुख अर्ध्य चढ़ाने की होड़ लगी रही। नगर में वंदनार्थयों के स्वागत के लिए बनाए गए 24 तीर्थंकर के नाम पर 24 तोरण द्वार सजाए गए। भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक दिवस होने के चलते मंदिरों में भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर मोक्ष निर्वाण लाडू चढ़ाया। वहीं शहर के छदामी लाल जैन मंदिर, नसिया जी, चंद्राप्रभु, विभव नगर आदि जैन मंदिरों में जिनभक्तों की भीड़ उमड़ी। दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन जैन विद्वानों ने कहा कि ब्रह्मचर्य हमें सिखाता है कि उन परिग्रहों का त्याग करना जो हमारे भौतिक संपर्क से जुड़ी हुई है।