सभी कार्यदायी संस्थाएं गुणवत्ता के साथ समयबद्ध परियोजाओं को करें पूरा-डीएम
-जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों व 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, विद्युत चिकित्सा पेयजल योजना वन संबंधित ,जिला पंचायत, खादी ग्रामोद्योग, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जल निगम व सेतु निगम आदि विभागों द्वारा जनपद मेें संचालित कार्याेें की एक-एक कर गहनता से समीक्षा की।
उन्होने सभी संबंधितों अधिकारियों को निर्देश दियें कि उनके क्षेत्रांतर्गत कराये जा रहे कार्यांे का निरीक्षण करें एवं गुणवत्ता अवश्य देखें, जिन मामलोें में अंर्तविर्भागीय समन्वय की आवश्यकता हो, उन्हे तत्काल उनके संज्ञान में लाया जायें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए को स्कूलों में शत-प्रतिशत झाड़ियों को हटवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने एक्सईएन नहर सिंचाई को टेल तक समय से पानी पहुंचने के लिए निर्देश दिए और कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए समय से पानी पहुंचना चाहिए। जिलाधिकारी नेे सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपनी परियोजनाओं के लोकार्पण पटिटका लेखन में निर्धारित शासनादेश का पूर्णतः पालन किया जाए। इसमें कोई भी विवाद उत्पन्न होता है तो सम्बन्धित विभाग के एक्सईएन जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वह माह नवम्बर में जिला स्तर पर एक वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष पात्रों को चिन्हित कर विवाह कराए जाए। इसके लिए उन्होने नगर निगम, नगर पालिकाऐं, नगर पंचायतों एवं सभी सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अभी से पात्रों को चिन्हित करने सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने मंे लग जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण व लम्पी डिसीज नियंत्रण पर जोर देते हुए अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से चलाऐ जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जाए और साफ-सफाई, दवा का छिडकाव व टीकाकरण प्रभावी रूप से कराया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके दीक्षित, बेसिक शिक्षाधिकारी अंजली अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, उपायुक्त स्वतः रोजगार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाआंें के अधिकारी मौजूद रहें।