फिरोजाबाद। दिव्यांग पेंशन धारकों को पंेशन का लाभ लेने के लिये अपने आधार को विभाग के द्वारा जारी की गई वेबसाईट पर जाकर प्रमाणीकरण कराना होगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने जिले के सभी दिव्यांग पेंनशन धारकों से दिव्यांगजन पेशन का लाभ लेने के लिये अपने आधार कार्ड को स्वंय या किसी सर्विस काॅमन सेन्टर, जनसेवा केन्द्र अथवा साइबर कैफे आदि क माध्यम से अपना मोबाइल नम्वर पंजीकृत कराते हुये आधार को सत्यापित करने को कहा गया है। उन्होने बताया है कि विभाग के द्वारा जारी की गई बेबसाइट पर जाकर दिव्यांगजन अपना आधार सत्यापित करा सकते है। साथ ही बताया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर दिव्यांगजन अपने आधार कार्ड की छायाप्रति, बैक पासबुक की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्वर सहित जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय पर सम्पर्क कर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते है। दिव्यांगजन अपना आधार एवं मोबाइल पंजीकरण आॅनलाइन सत्यापित 15 सितम्वर तक करा सकते है। आधार एवं मोबाइल नम्बर आॅनलाइन अपडेट होने के पश्चात ही दिव्यांग पेशन की अगली किस्त प्रेषित की जायेगी।