– इंडस्ट्रियल एरिया व 15 नई ग्राम सभाओं में टैक्स नोटिसों को स्थगित किये जाने की मांग
फिरोजाबद। प्राइवेट कम्पनी के सर्वे के आधार पर नगर निगम में शामिल हुई 15 ग्राम पंचायतों को भेजे गये टैक्स नोटिस को स्थगित किये जाने को लेकर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौपा गया है। जिसमें उन्होंने नगर निगम के द्वारा भेजे गये नोटिसों को स्थगित किये जाने की मांग की है।
बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सालिग सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त धनश्याम मीणा से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को अवगत कराते हुए कहा कि नगर निगम के द्वारा निगम क्षेत्र में हाल ही में इंडस्ट्रियल एरिया व 15 नई ग्राम सभाओं को नगर निगम में शामिल किया गया था। लेकिन अभी तक इन ग्राम सभाओं के निवासियों को नगर निगम के द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं सडक, गलियां, पेयजल की सुिवधाओं से वंचित रखा गया। नगर निगम के द्वारा इन ग्राम सभाओं में मूलभूत सुविधाये ना देकर एक प्राइवेट कम्पनी के द्वारा कराये गये सर्वे के आधार पर टैक्स नोटिस दिये गये है, जो कि अनुचित है। पार्टी के पदाधिकारियों ने मांग करते हुये कहा कि उपरोक्त क्षेत्र की समंस्यओं को गम्भीरता से लेते हुये प्राइवेट कम्पनी द्वारा किये गये सर्वे के आधार पर भेजे गये नोटिसों को तत्तकाल स्थगित किये जाने की मांग की। साथ ही कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया के हस्तातरित होने तक एवं 15 ग्राम सभाओं में नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधायें प्रदत्त नहीं की जाती तब तक टैक्स की प्रक्रिया को स्थगित रखा जाए। इस दौरान पूर्व विधायक अजीम भाई, हेमंत प्रताप, लोकेश पिप्पल, टीटू उर्फ मुकेश, डा. ज्ञान सिंह, जितेन्द्र निमेष, सुशील जाटव, सोनू भारती, दिनेश, हरी सिंह, धमेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।