फिरोजाबाद। शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित राज शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से संजीव प्रसारण देखा व सुना गया। वहीं कलैक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी ने शिक्षकों को सम्मानित किया।
जनपद में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए चयनित किए गए प्राथमिक विद्यालय लालई विकास खंड खैरागढ़ से सहायक अध्यापक संजय कुमार यादव को क्षेत्रीय सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, सदर विधायक सदर असीजा व जिलाधिकारी रवि रंजन ने सम्मानित किया। इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय टीचर लर्निंग मैटेरियल प्रदर्शनी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से शिक्षा व्यवस्था में अच्छा कार्य करने वाले अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद चंद्रसेन जादौन ने शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं, उनका दर्जा सर्वोच्च है। जिलाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि आज हम जो कुछ भी है वह गुरु की वजह से ही है। उन्होंने गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर बताया। उन्होंने कहा कि पंजीकृत सभी विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय आएं तथा वह प्रॉपर ड्रेस में आए यह सुनिश्चित किया जायें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, बीएसए अंजली अग्रवाल, खंड शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।