फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार को महापौर ने वार्ड नं. 42 में लगभग 18 लाख रू. के इंटरलाॅकिग सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से कराएं जायेंगे।
सोमवार को मेयर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद संतोषी राठौर व नामित पार्षद बृजेश प्रधान के संग वार्ड नं. 42 के मौहल्ला रामनगर स्वर्गाश्रम के पास रामू वर्मा के मकान से सार्वजनिक शौचालय तक, शिवप्रकाश वर्मा के मकान से सार्वजनिक शौचालय तक व बघेल धर्मशाला से पूरन सिंह सविता के घर तक कलई स्ट्रिप के साथ इंटरलाॅकिग सड़क नाली निमार्ण कार्य का शुभारम्भ श्रीफल फोड़कर किया। यह निर्माण कार्य 17 लाख 93 हजार की धनराशि से कराएं जायेंगे। इस दौरान महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को तय समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। इससे पूर्व मेयर ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के संग लेबर काॅलौनी स्थित रामलीला मैदान व बेस्ट ग्लास के पास क्षतिग्रस्त नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके तत्काल कार्य कराएं जाने के सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, मुख्य अभियंता निर्माण मनीष कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल तारकेश्वर पाण्डेय, सहायक अभियंता निर्माण रमाशंकर राम, जेडएसओ संदीप भार्गव आदि मौजूद रहे।