युवक की पेड़ पर लटकने से हुई मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज, थाना जसराना क्षेत्र नगला घनी की बताई गई पूरी घटना परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर लगाया आरोप, शव का कराया गया पीएम फिरोजाबाद। थाना जसराना के गांव नगला घनी निवासी युवक की पेड़ पर लटकने से मौत हो गई। मौके बाद परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को पीएम कराने के लिए ले जाने को लेकर ग्रामीणों के साथ कई बार पुलिस की झडप भी हुई। मामला दर्ज कराने के बाद ही ग्रामीण पंचनामा की कार्रवाई करने को लेकर अडे रहे। मामला दर्ज होने के बाद ही पंचनामा की कार्रवाई हो सकी। थाना जसराना के गांव नगला घनी निवासी वीकेश (20) पुत्र मेघसिंह का शव नगला झील के पास पेड़ पर लटका मिला। शव को लटका देख ग्रामीणों के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने नगला घनी निवासी अरविंद कुमार उर्फ अवस्थी, धर्मेंद्र कुमार, रामकुमार, सुरजीत पर हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगा पुलिस को सूचना दी। हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। कोतवाल आजादपाल सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं फोरेंसिंक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक के भाई मुकेश की तहरीर पर चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। बताया कि गांव का एक युवक महिला को भगा ले गया है। युवक का फोन उसके फोन पर आया था। इसी बात को लेकर उसकी हत्या की गई है। सीओ कमलेश कुमार सिंह ने कहा पेड़ पर लटकने से एक युवक की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर शव का पोसटमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।