फिरोजाबाद। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आद्य महालक्ष्मी जन आर्शीवाद रथयात्रा राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई। जिसका नगर में जगह-जगह आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ।
गुरूवार को आद्य महालक्ष्मी जन आर्शीवाद रथयात्रा का शुभारंभ राधाकृष्ण मंदिर से नगर विधायक मनीष असीजा ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। महालक्ष्मी की मुख्य आरती समाजसेवी बांके बिहारी गर्ग सहित गणमान्य अग्रबंधुओ ने की। फूलों से सुसज्जित रथ में कमल के सिंहासन पर कुलदेवी महालक्ष्मी जी की शोभा देखते ही बन रही थी। रथयात्रा सदर बाजार, गंज, डाकखाना चैराहा, सर्कुलर रोड, हनुमान रोड, दुर्गा नगर होते हुए राजेंद्र विश्राम गृह पर पहुंची। जहां रथयात्रा का विश्राम हुआ। रथयात्रा का जगह-जगह अग्रवाल संगठन, अग्रोहा विकास समिति, अग्रवाल महिला मंडल आदि अग्र संस्थाओं व अग्र बंधुओ ने माता लक्ष्मी आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। राष्ट्रीय मंत्री व संयोजक मुकेश बंसल, कुलदीप मित्तल एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्र वंश के संस्थापक महाराजा अग्रसेन की राजधानी हरियाणा के अग्रोहा में अग्र विभूति स्मारक की स्थापना हो रही है। जिसमें सौ करोड़ रुपए की लागत से 108 फुट लंबा, 108 चैड़ा, 108 फुट ऊंचे नवनिर्मित हॉल में कुलदेवी महालक्ष्मी की चांदी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। पूरे देश के अग्र बंधुओ में जन जागरण के उद्देश्य से 18 रथयात्राएं निकाली जा रही है जिसमें से एक रथयात्रा जनपद के अग्रवाल बंधुओ को जागरूक करके एक सूत्र में पिरोने हेतु अपने नगर में आज आई है। इस दौरान अजीत अग्रवाल, अनिल चॉइस, प्रदीप टंडन, जयंती मित्तल, नितेश अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, किशन बिहारी गर्ग, आनंद मित्तल, राकेश, सुनील अग्रवाल, जानकी, कुलदीप, पम्मी, विकास, शरद, प्रवीन, उदित, अमन, नरेश, सुगम आदि सहित सभासद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया आदि मौजूद रहे।