गाजे-बाजे के साथ निकली विध्नहर्ता भगवान गणेश की स्थापना शोभायात्रा
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में गणेश महोत्सव की हर तरफ धूम रही। मंदिरों से लेकर गलियों एवं मौहल्लों में विधि-विधान से भगवान गणेश का पूजन कर स्थापना की गई। शहर के राहों पर हर तरफ गणपत्ति बप्पा मोरियां की गूंज सुनाई दे रही थी।
बुधवार को सुबह से ही गणेश शोभायात्रा निकलने का क्रम शुरू हो गया। विभव नगर गणेश सेवा समिति द्वारा गोपाल आश्रम से गणेश शोभायात्रा निकाली। जो कि सिद्वि विनायक काम्पलैक्स, क्लव चैराहे से होती हुई विभग नगर के सेक्टर नं. तीन में गणेश पंडाल में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान सुधीर गुप्ता, हरिवंश शर्मा, आशीष गोयल, मनोज अग्रवाल, प्रवीन गुप्ता, योगी शर्मा, शोभित अग्रवाल, अनिल पाठक, मुकेश राजैरिया, सुनील पचैरी मौजूद रहे। वहीं सोहन मार्केट मित्र मंडल कोटला रोड द्वारा गणेश प्रिंटर्स दुर्गा नगर से गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गणेश शोभायात्रा बड़े हनुमान मदिर, हनुमान रोड, डाकखाना चैराहा होते हुए सोहन मार्केट कोटला पर जाकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में महिलाऐं भगवान गणेश के भजनों पर नृत्य कर रही थी। शोभायात्रा में नवीन अग्रवाल, धर्मेन्द्र गौतम, योगेश पाण्डे, अरविंद शर्मा, मंदीप गुप्ता, अशोक कुमार वर्मा, विकास लहरी, कपिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वहीं सदर बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर 38 वाॅ गणेश जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर प्रांगण में नगर विधायक मनीष असीजा ने विध्नहर्ता भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजाकर स्थापना कराई। साथ ही भक्तजनों के साथ भगवान गणेश की आरती उतारी। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक विनीत पोरवाल, सुभाष पालीवाल, मनोज गुप्ता, सौरभ पालीवाल, राजीव पालीवाल, कमल पोरवाल, प्रेम गुप्ता, रमेश अग्रवाल, धीरज वर्मा, महेश चंद्र, कन्हैया पालीवाल, अनिल पालीवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media