फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र में शट डाउन लेकर विद्युत लाइन ठीक करने गए एक संविदा कर्मी की आपूर्ति चालू होने से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया है। हादसे की जानकारी होने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
नगला नोजी निवासी राकेश कुमार यादव पुत्र तूफान सिंह विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में कोटला विद्युत स्टेशन पर लाइनमैन के रूप में तैनात था। वह मंगलवार दोपहर अपने साथियों के साथ एस.एन. कोल्ड स्टोर सिकंदरपुर के पास खराब विद्युत लाइन को ठीक करने गया था। विद्युत खंभे पर चढ़कर लाइन सही कर रहा था। उसी दौरान तारांे मे अचानक बिजली आ गई। करंट लगते ही वह ऊपर से नीचे गिर पड़ा। उसके गिरते ही हड़कंप मच गया। उसकी हालत देख साथी घबरा गए और आनन-फानन में साथी उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही उसके परिवारीजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं विभाग से आर्थिक मद्द की गुहार लगाई है।