विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन प्रतिवर्ष की तरह सदस्यता अभियान का प्रारम्भ कर दिया है। सिरसागंज नगर में भी सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यार्थी परिषद की सिरसागंज नगर इकाई ने एक वृहद बैठक कर छात्रों से परिषद से जुड़ने की अपील की। माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करते हुए विभाग संगठन मंत्री श्री विश्वेंद्र ने बैठक का शुभारंभ किया। जिला प्रमुख डॉ नितिन मिश्र ने बताया की आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शाखाएं पूरे देश में फैल चुकी हैं । 1949 में स्थापित यह संगठन आज देश ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन गया है। नगर उपाध्यक्ष गौरव शर्मा जी ने छात्रों को बताया कि विवेकानन्द के विचारों से प्रेरित यह संगठन आज छात्रों की समस्याओं पर प्रमुखता से कार्य करने वाला यह संगठन बन गया है। ज्वाइन एबीवीपी के नाम से चलाए जा रहे इस अभियान के विषय में बताते हुए अन्य शिक्षक साथी गौरव बघेल ने छात्रों को संगठन के महत्व को बताते हुए उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़ने का आवाहन किया। विभाग सह संयोजक हरिओम शुक्ला ने परिषद के जयघोष कराए। सभी उपस्थित शिक्षक और छात्रों ने परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के साथ परिषद के विस्तार का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन नगर सह मंत्री कार्तिकेय ने किया। कार्यक्रम में अभिषेक , आशीष , गगन, आस्तिक, सतेन्द्र, आशीष, अमन, आर्यन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।