फिरोजाबाद। जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसएसपी ने 13 अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। वहीं आठ लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। एसएसपी की कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई है। शादी समारोह और अन्य अवसरों पर हर्ष फायरिंग पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
एसएसपी आशीष तिवारी ने संजय लाला निवासी कबीर नगर मोहल्ला खेड़ा थाना उत्तर, टीटू उर्फ शुभम निवासी आनंद नगर ककरऊ कोठी थाना उत्तर, मोहर सिंह निवासी कुतकपुर चनौरा थाना रामगढ़, जितेंद्र कुमार उर्फ लला सिंह निवासी ठार कुंवर बहादुर गांव गुंदाऊ थाना लाइनपार, महीपाल निवासी शिवसिंहपुर थाना पचोखरा, सत्यदेव उर्फ काटू निवासी गढ़ी उम्मेद, विकास उर्फ किरकिर निवासी कोटकी, मनमोहन निवासी गढ़ी निर्भय, राहुल निवासी गढ़ी निर्भय थाना पचोखरा, बृजेश निवासी जाफराबाद थाना मक्खनपुर, सुदीप निवासी भनूपुरा थाना सिरसागंज, विमल निवासी कुंजपुर हवेली थाना सिरसागंज, छोटू यादव निवासी गांव टीकरी थाना नगला सिंघी को जिला बदर किया है।
इनके हुए शस्त्र लाइसेंस निरस्त
वहीं सुनील जैन निवासी गांधी नगर, राजकुमार शर्मा निवासी गोमती नगर, थाना उत्तर, अशोक बाबू निवासी ग्राम सलेमपुर, सत्यनारायण निवासी जाफराबाद थाना मक्खनपुर, इकलाख खां निवासी मोहम्मदपुर माढ़ई थाना शिकोहाबाद, देवेंद्र कुमार निवासी गांव गहेरी, अवधेश कुमार यादव निवासी गांव गीगना थाना एका, प्रदीप कुमार निवासी नगला पहलवान थाना अलीगंज जिला एटा के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि जिला बदर किए अपराधी छह माह तक जिले में प्रवेश नहीं करेंगे। अगर कोई भी अपराधी जिले में मिला तो कार्रवाई की जाएगी।