फिरोजाबाद। यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर के दिशा निर्देशन व जिलाध्यक्ष जया शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें शिक्षको की विभिन्न समस्याओं को सुन उनके निस्तारण पर चर्चा की गई।
बुधवार को जिलाध्यक्ष जया शर्मा के नेतृत्व में टूंडला ब्लाॅक अध्यक्ष शिल्पा कर्दम ने मुमताज को ब्लाॅक उपाध्यक्ष टूंडला नियुक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रेनु कुलश्रेष्ठ ने किया। कार्यक्रम में इंदु बत्सल दुबे (जिला कोषाध्यक्ष), रेनु कुलश्रेष्ठ (जिला प्रचार मंत्री), दिलीप यादव (ब्लॉक महामंत्री टूंडला), संदीप आमोरिया, संजय कुमार, ईशा उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 206