फिरोजाबाद में घनी आबादी के बीच संचालित हो रहे रसूलपुर थाने का बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा विधायक मनीष असीजा सहित एसएसपी आशीष तिवारी के साथ साथ पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और भाजपा नेता भी मौजूद रहे। विगत लंबे समय से इस भवन के निर्माण का कार्य चल रहा था।
फिरोजाबाद जनपद का रसूलपुर थाना विगत लंबे समय से संसाधनों और जगह के अभाव से जूझ रहा था। यहां पर पुलिसकर्मियों की समस्या को देखते हुए पुलिस लाइन से पहले नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। विगत कई महीनों से इस भवन के शुभारंभ की तैयारी की जा रही थी। अब आकर यह उम्मीद पूरी हुई है। बुधवार को मुख्यमंत्री ने नई बिल्डिंग का वर्चुअल उद्घाटन कर दिया।
About Author
Post Views: 198