फिरोजाबाद। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने जनपद के सभी दिव्यंाग पेंशन धारको को सूचित किया है कि दिव्यांगजन पेंशनर लाभार्थी द्वारा स्वयं के माध्यम से या किसी साइबर कैफे के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण हेतु एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर अपने मोबाइल पर ओ.टी.पी. प्राप्त कर आधार प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान की गयी है। लाभार्थी अपना मोबाइल नम्वर पंजीकृत कराते हुये अपने अधार नम्वर को सत्यापित करें। बेव-पोर्टल पर अपना विवरण दर्ज करने के लिए लाभार्थी को सर्वप्रथम दिव्यंाग पेंशन का रजिस्ट्रेशन नम्बर व मोबाइल नम्बर अंकित करना होगा।
उन्होने कहा कि जिन लाथाथर््िायों को उपरोक्त वेबसाईट से अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त नहीं हो पा रहा है। वे जिला दिव्ंयागजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, डबरई सिविल लाइन से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त कर सकते है। उन्होने यह भी बताया कि आधार एवं मोबाइल पंजीकरण आॅनलाइन सत्यापित कराने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गयी है। तथा आधार एवं मोबाइल नम्बर को दिव्यांग पेंशन विवरण में आॅनलाइन अपडेट कराने के पश्चात ही दिव्ंयाग पेंशन की अगली किस्त प्रेषित की जायेगी।