सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेम बहादुर सिंह ने बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं नाल्सा स्कीम 2022-23 के अनुपालन में मा0 जिला जज, प्रभारी अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज मंगलवार को जिला कारागार फिरोजाबाद में बंदियों के लिए विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें प्लीवार्गेनिंग, गिरप्तारी और निरोध, विधिक सेवा, पीडित क्षतिपूर्ति, जेल मैनुअल आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया एवं महिलाओं के अधिकार, भरण पोषण, घरेलू हिंसा, डायल – 112 के बारे में भी अवगत कराया गया एवं सरल कानूनी ज्ञानमाला व प्रचार पर्चाे का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री आनंद सिंह, जेलर व डिप्टी जेलर द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।
About Author
Post Views: 216