◾♦️ थाना सिरसागंज के महिला सम्बन्धी अपराध के 02 आपराधियों पर एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया ।

आज दिनाँक 22-08-2022 को एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण करने हेतु थाना सिरसांगज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-119/22 धारा 328/376डी/504/506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्तों 1- अंकित उर्फ सेवेन्द्र पुत्र साहूकार सिंह निवासी मोहब्बतपुर लभौआ थाना करहल जनपद मैनपुरी 2- प्रशांत पचौरी पुत्र सोमप्रकाश निवासी दखिनारा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है ।

निहित प्रावधानों के अनुसार जो व्यक्ति उपरोक्त अपराधियों को बन्दी बनाने/बन्दीकरण का विरोध करने पर आवश्यक बल प्रयोग करके बन्दी बनाए या बन्दी बनाने की सूचना देगा , उसे 10000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा ।

जनपदवासियों से अपील है कि उक्त अपराधियों के बारे में कोई भी जानकारी होने पर फिरोजाबाद पुलिस को सूचना दें एवं अपराधियों को बंदी बनाने में पुलिस का सहयोग करें

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh