◾♦️ थाना सिरसागंज के महिला सम्बन्धी अपराध के 02 आपराधियों पर एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया ।
आज दिनाँक 22-08-2022 को एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण करने हेतु थाना सिरसांगज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-119/22 धारा 328/376डी/504/506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्तों 1- अंकित उर्फ सेवेन्द्र पुत्र साहूकार सिंह निवासी मोहब्बतपुर लभौआ थाना करहल जनपद मैनपुरी 2- प्रशांत पचौरी पुत्र सोमप्रकाश निवासी दखिनारा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है ।
निहित प्रावधानों के अनुसार जो व्यक्ति उपरोक्त अपराधियों को बन्दी बनाने/बन्दीकरण का विरोध करने पर आवश्यक बल प्रयोग करके बन्दी बनाए या बन्दी बनाने की सूचना देगा , उसे 10000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा ।
जनपदवासियों से अपील है कि उक्त अपराधियों के बारे में कोई भी जानकारी होने पर फिरोजाबाद पुलिस को सूचना दें एवं अपराधियों को बंदी बनाने में पुलिस का सहयोग करें