-सर्किल रेट को लेकर कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं अधिवक्ता
फिरोजाबाद। सर्किल रेट में बेहताशा बृद्धि व नियमावली में मनमाने तरीके से संशोधन करने के विरोध में चल रही हड़ताल को समाप्त कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय पर जनपद की पांचों तहसीलों के अधिवक्ताओं के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिये बुलाया गया। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी तहसीलों के प्रतिनिधियों, उपनिबंधक एवं एआईजी स्टांप गौरव वर्मा के समक्ष सभा कक्ष में बैठक हुई। जिसमें नियमावली के सामान्य नियमों एवं बढ़ाई दरों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
अपर जिला अधिकारी अभिषेक कुमार एवं एआईजी स्टांप गौरव वर्मा ने सभी तहसीलों के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र नियमावली के सामान्य नियमों में संशोधन करते हुए गजट कराकर समस्याओं का निराकरण करा दिया जाएगा। वार्ता में जसराना तहसील अध्यक्ष ओमकार सिंह, सिरसागंज तहसील से शिवेन्द्र यादव संरक्षक, ब्रजेश चंद्र अध्यक्ष, योगेश राजपूत सह सचिव, शिकोहाबाद से राहुल यादव, कपिल श्रीवास्तव सह सचिव, सदर तहसील से प्रेम किशोर यादव अध्यक्ष, राकेश कुमार वर्मा, अवधेश यादव, ज्ञान सिंह यादव अध्यक्ष दस्तावेज लेखक संघ, तहसील टूंडला से धीरेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट महासचिव उपस्थित रहे। राहुल यादव ने बताया कि पांचों तहसीलों के अधिवक्ताओं ने नई रेट लिस्ट व नियमावली में जिन बिंदुओं पर भ्रष्टाचार बढ़ेगा उन बिन्दुओं पर एडीएम से वार्ता की है। उन्होने जिलाधिकारी से उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर वार्ता कर संशोधन उपरांत लागू कराने का आश्वासन दिया है लेकिन जब तक भ्रष्टाचार के बिंदु बापस नही हो जाते तब तक पांचों तहसीलों में हड़ताल जारी रहेगी। ़