बढ़ती महगाई और भ्रष्टाचार के विरोध जिम्मेदार नगरीको दुवारा फ़िरोज़ाबाद शहर में हस्ताक्षर प्रदर्शन रैली निकाली गयी,इस दौरान केंद्र सरकार को जमकर भरा बुरा कोषा
हाथो में तिरंगा लेकर चंद लोगो के साथ भ्रष्टाचार और महगाई के खिलाफ आबाज उठाता अश्वनी कुशवाह है, केंद्र सरकार को नीद से जगाने के लिए अश्वनी कुशवाह ने महगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान रैली निकाली, यह रैली फ़िरोज़ाबाद के अशफाबाद से शुरू होकर सुभाष तिराहे पर सम्पन की गयी, इस दौरान बताया है गरीवो को रोड मर्रा की जिंदगी नहीं जी पा रहा है केंद्र सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन किया गया है
About Author
Post Views: 196