♦️ थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर पशु चोरों को किया गया गिरफ्तार ।
⚫ कब्जे से अवैध असलाह, 02 चार पहिया वाहन, चाकू व मोबाइल बरामद ।
♦️ अभियुक्तों पर पंजीकृत हैं करीब 01 दर्जन मुकदमे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्येवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिजलीघर के पास सर्विस रोड से 04 अभियुक्तों 1-हैदर उर्फ बाबू, 2-लोकेश जाटव, 3-अनीश व 4-आबिद को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर मय एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर, तीन अदद छुरी लोहा, 02 अदद बकरी, 01 अदद आई 20 कार , व 01 अदद ईको कार, 02 अदद एन्ड्रोइड मोवाइल फोन, 01 अदद कीपैड मोवाइल फोन, व नगर 4000 रुपये बरामद हुये ।
पूछताछ का विवरणः- अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह ECO गाडी नं0 UP83AJ4569 अनीश और आबिद ने करीब दो महीने पहले हनुमान मंदिर के पास आसफाबाद से चोरी की थी तथा दूसरी गाड़ी i20 MH14CS8382 हमारे रिस्तेदार की है जिसे हम चलाते हैं इन्हीं दोनो गाडियों से हम रात्रि में दूर दूर के गावों में जाकर बकरे तथा अन्य चोरियां करते हैं तथा आगरा व अन्य जिलो में ले जाकर राह चलते अनजान व्यक्तियों को बेच देते हैं । अभियुक्त अनीस ने बताया कि मेरे पास से लावा कंपनी का जो कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है यह मैंने और आबिद ने मिलकर करीब चार महीने पहले रात्रि में मठमंदिर वाली गली आसफाबाद से एक मकान में से चोरी किया था उस मकान का दरवाजा खुला हुआ था मैं और आबिद उस मकान में गये थे, मकान में से हमने 11000 रूपये और लावा कंपनी का मोबाइल चोरी किया था । अभियुक्त आबिद ने बरामद 4000 रूपये के बारे में बताया कि ये जो रूपये मेरे पास से बरामद हुये हैं ये मैंने और अनीस ने करीब चार महीने पहले रात्रि में किशन नगर आसफाबाद से एक मकान से चोरी किये थे वो मकान बंद था जिसमें हम ताला तोड कर घुसे थे । अभियुक्तगण द्वारा वताया गया कि इन दोनो गाडियों से ग्राम बरकतपुर से पहले बने मकान के बाहर से एक बकरी चोरी की थी जो की काले रंग की है उसके बाद हमने ग्राम बरकतपुर से ही मोबाईल फोन पर बात कर रहे एक व्यक्ति से मोबाइल और 10000 रुपये को भी तमंचा व छुरी दिखाकर लूट लिये थे जो हैदर उर्फ बाबू व लोकेश जाटव से बरामद हुए है यह वही मोबाईल फोन है तथा उन 10000 रुपये में से 2500-2500 रुपये का तेल डालवा लिया था शेष बचे रुपये हम चारो ने मिलकर खाने पीने पर खर्च कर दिये है तथा बरकतपुर से चोरी व मोबाईल छीनने के बाद हाईवे से ग्राम नवादा में सड़क के किनारे बँधी भूरे रंग की बकरी को समय करीब 2.00 बजे चोरी किया था जो हमसे बरामद हुई है इन चोरी की बकरियो, मोबाईल फोन को पुलिस की चैकिग की वजह से किसी ओर जगह नहीं ले जा सके थे तथा इन बकरियो को यही बेचने का प्रयास कर कर रहे थे कडाई से पूछने पर अभियुक्त आबिद, लोकेश,अनीस ने एक राय मे बताया कि हम तीनो ने कानपुर से लगभग दो महीने पहले एक ECO गाडी चोरी की थी उसी गाडी से ग्राम जामपुर फिरोजाबाद से पांच बकरी चोरी की थी लेकिन जब हम उन चोरी की हुयी बकरियों को उस ECO गाडी में रखकर लेकर जा रहे थे तो ग्राम रतोली वालो ने हमे घेर लिया था तो हम तीनो उन बकरियों और उस ECO गाडी को वहीं छोडकर भाग गये थे तथा पकडे हुये चारों व्यक्तियों ने एक राय में बताया की आज से करीब चार माह पहले ग्राम बेलनगंज मे एक बाडे मे बँधी 9 बकरियों को चोरी करके आगरा ले गये थे तथा आगरा पहुंचकर अनजान व्यक्तियों को बेच दिया था । गिरफ्तारी ब बरामदगी के आधार पर थाना रसूलपुर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1.हैदर उर्फ बाबू पुत्र छोटे खाँ निवासी देवरी रोड गुम्मठ थाना सदर बाजार जनपद आगरा ।
2.लोकेश जाटव पुत्र विहारी लाल जाटव निवासी गाँधी ग्राम थाना नरसिनगर जिला राजगढ मध्य प्रदेश ।
3.अनीश पुत्र सलमान खान निवासी पाली डरमन थाना गहोत जिला भिन्ड मध्य प्रदेश हाल पता बोदला थाना जगदीशपुरा जिला आगरा ।
4.आबिद पुत्र भूरा निवासी शोरू कटरा थाना शाहगंज जनपद आगरा ।
बरामदगीः-
1. एक अदद देशी तमन्चा 315 वोर एक अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर ।
2. 03 अदद छुरी लोहा ।
3. 02 अदद बकरी (रंग काला रंग व भूरा रंग)
4. एक अदद आई 20 कार नं0 MH 14 C 8382 इन्जन नं0 D4FCBU940490 व चेसिस नं0 MALBB51RLBM277429B
5. एक अदद गाडी ECO नं0 UP 83 AJ 4569 चैसिस नं0 G12BN440463 व चैसिस नं0 MAERLF1500463332
6. एक अदद एन्ड्रोइड मोवाइल रैडमी कम्पनी रंग ओसियन ब्लू IMEI नं0 862048053137606 /862048053137614
7. छुरी एक अदद एन्ड्रोइड मोवाइल OPPO रंग बैगनी IMEI नं0 869762040913936 /86762040913928
8. एक अदद की पैड मोवाइल रंग नीला लावा कम्पनी IMEI 1354178120147158 /1354178120147166
9. 4000 रुपये (नगद)
अभियुक्त हैदर उर्फ बाबू का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 282/22 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 313/22 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) थाना नारखी फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 323/22 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) थाना नारखी फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 107/22 धारा 380/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 133/22 धारा 457/380 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 332/22 धारा 379/411 भादवि (पशु चोरी) थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 331/22 धारा 392/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 133/22 धारा 380/457/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 240/22 धारा 379/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 336/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2.अभियुक्त लोकेश का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 282/22 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 313/22 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) थाना नारखी फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 323/22 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) थाना नारखी फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 107/22 धारा 380/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 133/22 धारा 457/380 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 332/22 धारा 379/411 भादवि (पशु चोरी) थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 331/22 धारा 392/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 133/22 धारा 380/457/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 240/22 धारा 379/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 337/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
3.अभियुक्त अनीश का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 282/22 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 313/22 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) थाना नारखी फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 323/22 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) थाना नारखी फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 107/22 धारा 380/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 133/22 धारा 457/380 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 332/22 धारा 379/411 भादवि (पशु चोरी) थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 331/22 धारा 392/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 133/22 धारा 380/457/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 240/22 धारा 379/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 338/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
4.अभियुक्त आबिद का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 282/22 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 313/22 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) थाना नारखी फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 323/22 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) थाना नारखी फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 107/22 धारा 380/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 133/22 धारा 457/380 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 332/22 धारा 379/411 भादवि (पशु चोरी) थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 331/22 धारा 392/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 133/22 धारा 380/457/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 240/22 धारा 379/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 339/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री कमलेश सिंह (प्रभारी निरीक्षक) रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह रसूलपुर फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री रणजीत सिंह रसूलपुर फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री रामकिशन रसूलपुर फिरोजाबाद ।
5. है0का0 601 प्रेम कुमार रसूलपुर फिरोजाबाद ।
6. का0 929 गोपाल सिंह रसूलपुर फिरोजाबाद ।
7. का0 237 धर्मेन्द्र कुमार रसूलपुर फिरोजाबाद ।
8. का0 900 जितेन्द्र सिंह रसूलपुर फिरोजाबाद ।
9. का0 221 सुनील तिवारी रसूलपुर फिरोजाबाद ।
👇👇