फिरोजाबाद के जिला मुख्यालय पर आज जसराना तहसील क्षेत्र के कछमई गांव के ग्रामीणों ने करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क बनवाये जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा उनकी सड़क बनवाये जाने का आश्वासन किया गया था।
पूरा मामला जिला मुख्यालय का है। जहां पर आज शनिवार को जसराना तहसील क्षेत्र के गांव कछमई के ग्रामीण एकत्रित हुए । इनके साथ ही कांग्रेस नेता भी जिला मुख्यालय पर ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस नेता धर्म सिंह यादव ने बताया हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इस गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था और करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क को बनवाये जाने की मांग की थी। उस समय पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा टेंडर होने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करा दिया गया था लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी है, जिसके चलते ग्रामीण नारकीय जीवन जी रहे हैं।