।
थाना बसई मो0 पुर क्षेत्रांतर्गत चन्द्रवार चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री मोमराज सिंह को सूचना मिली कि एक महिला अपने 02 बच्चों को लेकर शंकरपुर घाट पर यमुना नदी में छलांग लगाने के लिये खडी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये उ0नि0 मोमराज सिंह मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँचे तथा महिला एवं उसके दो बच्चों को सूझबूझ से समझाकर चौकी चन्द्रवार ले आये ।
पूछताछ पर महिला द्वारा बताया गया कि मेरा पति जीतू निवासी सोफी पुर थाना बसई मो0पुर आये दिन मेरे साथ मारपीट करता है । जिससे क्षुब्ध होकर आज मैं अपने दोनों बच्चों के साथ यमुना नदी में आत्महत्या करने जा रही थी ।
उ0नि0 मोमराज सिंह द्वारा महिला के ससुरालीजनों को चौकी बुलाकर दोनों पति पत्नि के आपसी मतभेद खत्म कराये और महिला व बच्चों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर रवाना किया गया ।
उ0नि0 मोमराज सिंह द्वारा किये गये इस मानवीय कार्य की आमजन द्वारा सराहना की जा रही है ।