जालौन में अनुसूचित जाति के छात्र की मौत के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च
शहर के जैन मंदिर चौराहा से गांधी पार्क तक गया निकाला
दोषी अध्यापक को फांसी की सजा देने की उठाई मांग
फिरोजाबाद-शहर के जैन मंदिर चौराहा से गांधी पार्क तक आठ साल के बच्चे।को शिक्षक द्वारा मार मार कर हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान उक्त कैंडल मार्च में शामिल लोगों का कहना था कि कैडल मार्च जैन मंदिर से गांधी पार्क तक निकाला गया है बताया गया जिला जालौन के एक विद्यालय में कक्षा तीन के अनुसूचित जाति के छात्र द्वारा प्रधानाध्यापक के मटके में पानी पीने के को लेकर इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। तो शासन प्रशासन से हमारी मांग है कि बच्चे के दोषी हत्यारे को फांसी की सजा दी जाये, जातिवाद भारत से खत्म किया जाये। फांसी।न देने पर और लोग सड़कों पर उतरेंगे।