उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में शटरिंग का सामान लेकर जा रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलटा जिससे ट्रैक्टर पर सवार युवक हुआ घायल मौके पर थाना रसूलपुर पुलिस ने पहुंचकर अनियंत्रित ट्रैक्टर को सड़क से सेट कर राहगीरों की मदद से साइट से करा कर अवरोध एग्जाम को किया साफ तुरंत मौके पर पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया सरकारी ट्रॉमा सेंटर हम आपको बताते हैं कि एक ट्रैक्टर आसिफाबाद की ओर से शटरिंग का सामान लेकर ठारपुठा 0थाना उत्तर की ओर जा रहा था ट्रैक्टर में अत्याधिक लोड होने के कारण ट्रैक्टर के बीच से कंप्लीन टूटने0 के कारण ट्रैक्टर पलट गया जिस पर चार युबक सवारथे एक युवक सनी उम्र 24पुत्र राजवीर वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पुलिस की मदद से सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा है स्थिति सामान्य होने तक पुलिस के जवान घटनास्थल पर मौजूद रहे
About Author
Post Views: 271