फिरोजाबाद। समाज कल्याण विभाग ने विकास भवन सभागार में जनपद की मैरिट सूची में शामिल छात्रवृत्ति व शुल्क से लाभान्वित मेधावी छात्र-छात्राओं को सासंद डा. चंद्रसैन जादौन, जिलाधिकारी रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटर वर्ष 2022 में घोषित परीक्षाफल में जनपद की मैरिट सूची में शामिल कक्षा-10 के पांच मेधावी एवं कक्षा 12 के छह मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ राजकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज फिरोजाबाद के 25, जे.एस. यूनीवर्सिटी शिकोहाबाद के 17, ज्ञान सरोवर इ.का. रसूलपुर के दस, ज्ञान लोक इ.का. सुहाग नगर व गौरीशंकर इ.का. कोटला रोड फिरोजाबाद के 13 इस प्रकार कुल 86 छात्र-छात्राऐं को सांसद ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में प्रतिभायें हर वर्ग और हर समाज में है। उनकी पहचान करके मुख्य धारा में लाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपने से छोटा नही समझना नही चाहिए, प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई गुण अवश्य होता है। डीएम रवि रंजन ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शाॅर्टकट रास्ता नही होता, सफलता कड़ी मेहनत से ही प्राप्त होती है। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह चैहान, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण्मोहन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा के साथ-साथ विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।