फिरोजाबाद। गेट बंद पॉश कॉलोनी में चोरों ने भाजपा नेता की फैक्ट्री से चोरी कर ले गए। पॉश कॉलोनी में रहने वाले व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग की है। चोर तार काटकर अंदर घुसे थे। खटपट की आवाज सुनकर चोर सामान बनाने की डाई चोरी कर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर गुंजन एंकलेब में भाजपा नेता हिमांशु नारंग की वाटर फोर्ट गिलास इंडस्ट्री के नाम से फैक्ट्री है। मंगलवार रात्रि करीब तीन बजे करीब चार बदमाश तार काटकर खाली पड़े प्लाट में घुस आए। जहां खड़े पेड़ों की आड़ लेकर वह फैक्ट्री में घुस गए। वहां रखी हुई करीब 60 हजार रुपए कीमत की डाई उठाकर ले जाने लगे। खटपट की आवाज सुनकर चैकीदार ने आवाज लगाई। आवाज सुनकर चोर भाग खड़े हुए। जानकारी पर बुधवार को हिमांशु फैक्ट्री पहुंचे, जहां घटना की जानकारी लेते हुए उन्होंने सीसीटीवी चेक किए लेकिन चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी में कैद नहीं हो सके। उन्होंने घटना को लेकर थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाजपा नेता का कहना है कि इस पॉश कॉलोनी में चोरी की घटना से व्यापारी वर्ग भयभीत हैं, उन्होंने सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है।