फिरोजाबाद। जमीअत उलमा हिंद द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा मौहल्ला हुसैनी के ग्राउंड से निकाली गई। जिसका नेतृत्व संरक्षक धर्मगुरु व इमाम ईदगाह मौलाना शफी, हिंदू धर्म गुरू मुन्ना लाल शास्त्री, मुफ्ती तनवीर अहमद, मुफ्ती कासिम रजी, महानगर अध्यक्ष जमीयत मौलाना अमीन अख्तर ने किया।
शनिवार को जमीअत उलमा हिंद की तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ नवनियुक्त एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, थान रसूलपुर इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने हरी झंडी दिखा दिखाकर किया। तिरंगा रैली में हजारों की तादाद में मदरसों के बच्चों हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। तिरंगा रैली मोहल्ला हुसैनी से प्रारंभ हुई। जो कि भाटिया चैराहा, दुली मोहल्ला, डाकखाना चैराहा, जलेसर रोड, सदर बाजार, सेंट्रल चैराहा, शास्त्री मार्केट, जामा मस्जिद, घंटाघर, इमामबाड़ा चैराहा, नालबंद चैराहा होते हुए हुसैनी मोहल्ला ग्राउंड पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुफ्ती कासिम, मौलाना अमीन अख्तर एवं करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही लोगों अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की।