📌 विभिन्न समुदाय एवं समाजसेवी संगठनों द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुष्प वर्षा कर किया जा रहा है कांवडियों का भव्य स्वागत ।

📌 पुलिस, प्रशासन एवं समाजसेवी संगठनों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत टैंट लगाकर जगह-जगह थके हुये कांवडियो के लिये की गयी है जलपान, आराम व चिकित्सा की व्यवस्था ।

📌 कांवडियों को ना हो किसी भी प्रकार की कोई समस्या इसके लिये पुलिस व प्रशासन द्वारा किये गये हैं पुख्ता इंतजाम ।

श्रावण मास में गंगा घाट सोरों (कासगंज) से कांवड लेकर शिव मंदिर बटेश्वर धाम जा रहे कांवडियों पर विभिन्न समुदायों एवं समाज सेवी संगठनों से जुडे लोगों द्वारा कस्बा शिकोहाबाद के एटा चौराहे पर पुष्प वर्षा कर गंगा – जमुनी तहजीब का नजारा पेश करते हुये शिव भक्त कांविडयों का भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी फिरोजाबाद महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी कांवडियों पर पुष्प वर्षा की गयी ।

इसी क्रम अन्य कस्बों व थाना क्षेत्रों मे भी समाज सेवी संगठनों व पुलिस प्रशासन द्वारा कांवडियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है एवं कावंडियों को जलपान कराया जा रहा है, साथ ही कावंडियो को तिरंगा झण्डा प्रदान कर उनकी कांवड यात्रा सकुशल पूरी करने हेतु शुभकामनाएं देकर रवाना किया जा रहा है ।

महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद में कांवडियों के लिये सुरक्षा , संवाद , स्वागत तीनों बिन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । साथ ही कांवड मार्ग पर पीआरवी , चेतक मोबाइल, क्यूआरटी आदि लगातार भ्रमणशील है जिनके द्वारा कांवडियों से संवाद कर उन्हे जागरुक किया जा रहा है और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है । कांवडियों को कांवड मार्गों पर किसी भी प्रकार की सडक दुर्घटना से बचाने के लिये उन्हे उनके वाहनों को धीमी गति से चलाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है एवं लाउड हेलर से एनाउन्समेंट भी करवाया जा रहा है ।

🚔🚔 फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन कांवड यात्रा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिये पूरी तरह मुस्तैद है

About Author

Join us Our Social Media