श्रावम मास में चल रही कावड़ यात्रा को सुगम एवं मंगलमयी बनाने तथा सावन माह के अन्तिम सोमवार के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के आदेशानुसार जनपद में सभी काँवड मार्गो पर कॉवड यात्रियों की सुरक्षा के लिये भारी मात्रा में पुलिसबल को तैनात किया गया है जनपद पुलिस 24*7 कावड मार्गों पर कावडियों की सुरक्षा एवं कावड यात्रा की सुगम व्यवस्था को लेकर पूर्ण रुप से सतर्क एवं मुस्तैद है ।
चाक चौबंद सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर पीआरओ एसएसपी उ0नि0 जितेन्द्र कुमार द्वारा काँवड मार्गों पर लगे पुलिस बल की ड्यूटियों को चैक किया गया इस दौरान राधा स्वामी सत्संग बैरियर पर तैनात उ0नि0 श्रीराम सहाय बारिश में पूरी तरह भीगने के बावजूद भी ड्यटी पर वावर्दी दुरुस्त सतर्क मिले । साथ ही मेडीकल स्टाफ भी अपनी टीम के साथ मौजूद मिले । इस दौरान पीआरओ द्वारा मार्ग पर भ्रमणशील डायल-112 पीआरवी 0658 को भी चैक किया गया । पीआरवी के सभी जवान वावर्दी दुरस्त एवं सतर्क मिले । भारी बारिश के बावजूद भी सभी ड्यूटी पाइन्टस पर तैनात पुलिस बल अपनी ड्यूटी पर उपस्थित मिले ।
इसी क्रम में पीआरओ उ0नि0 जितेन्द्र कुमार एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा मार्ग से गुजरने वाले शिव भक्त कॉवडियो को फलाहार भेंट कर उनका स्वागत एवं संवाद किया गया तथा साथ ही उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत उनको सड़क के किनारे बनी सफेद पट्टी के सहारे चलने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया ।