आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी श्री अनिल यादव जी तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी श्री आशुतोष दीक्षित जी द्वारा की गई।बैठक में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2022 को” महंगाई एवं भयंकर बेरोजगारी” के विरोध में होने वाली पदयात्रा के विषय में तथा महंगाई, बेरोजगारी ,अग्निपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ 5 अगस्त 2022 को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के विषय में तथा निकाय चुनाव की तैयारियों, सदस्यता (डिजिटल)अभियान एवं संगठनात्मक मुद्दों के संबंध में चर्चा की गई।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया वर्तमान की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण आज हमारा देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है परंतु यह सरकार अपने चंद पूँजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए जनता का गला दबा रही है जिसे काग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने यह निर्णय लिया है कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक समस्त लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी 75- किलोमीटर की पदयात्रा करेगी क्योंकि हमारा देश 75 वा स्वतंत्र दिवस मना रहा है ऐसे में कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता महँगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में अहिंसात्मक तरीके से पूरी लोकसभा में ,प्रत्येक ब्लॉक में 75 किलोमीटर की पदयात्रा करेगा। जिसका उद्देश्य सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करना है और बढ़ी हुई कीमतें को वापस लेने के लिए तथा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए होगा। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जनता की लड़ाई सड़कों पर लड़ेगा। प्रभारी महासचिव श्री अनिल यादव जी तथा प्रभारी सचिव श्री आशुतोष दीक्षित जी ने पदयात्रा के विषय में कार्यकर्ताओं से विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष हाजी साजिद बैग, एआईसीसी सदस्य धर्म सिंह यादव, प्रकाश निधि गर्ग, शिकोहाबाद से प्रत्याशी रही शशि शर्मा, सतीश चंद्र अग्रवाल नेताजी, जसराना से प्रत्याशी रहे विजय नाथ वर्मा,टूंडला से प्रत्याशी रही योगेश दिवाकर, हाजी नसीर अहमद, सिरसागंज से प्रत्याशी रही प्रतिमा पाल, चंद्रकांत यादव, यूथ कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अंशुल यादव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव जॉनी यादव, अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष वकार खालिक, सेवादल के नगर अध्यक्ष लाला राइन गांधी,एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार, जिला उपाध्यक्ष सुमन झा, शिकोहाबाद के नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड,शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष द्विवेदी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गुलाम जिलानी, ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले,के के जैन,प्रतीक चतुर्वेदी, राजेश दिवाकर, ब्लॉक अध्यक्ष शिकोहाबाद अवनीश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष फिरोजाबाद रामशंकर राजोरिया, ब्लॉक अध्यक्ष जसराना विभूति सिंह बघेल, राजेश शर्मा राज,ब्लॉक अध्यक्ष हाथवंत चोब सिंह लोधी,ब्लॉक अध्यक्ष एका संतोष लोधी,शमीम कुरेशी, जिला प्रवक्ता दाऊद खान, जिला उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह यादव, खजांची दिवाकर, रमेश चंद्र, जिला सचिव जगदीश बाल्मीकि, विजय चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media