शिकायतकर्ता साहिल मंसूरी पीडब्ल्यूडी कार्यालय थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई के द्वारा ₹69,000 की धनराशि धोखाधड़ी से निकाल ली थी, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा साइबर सेल में की गई । साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के ₹50,000 वापस करा दिए गए तथा शेष धनराशि को वापस कराए जाने हेतु पत्राचार किया गया है । पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को धन्यवाद कहा गया है।
👉 क्या आप जानते है कि साइबर ठगी होने के उपरान्त पहले 24 ऑवर को गोल्डन ऑवर कहा जाता है आपके पैसा को ब्लाक कराने हेतु ।
👉 अगर आपके साथ कोई भी साइबर ठगी होती है तो आपके द्वारा ठगी होने के बाद पहले 24 घण्टे के अन्दर सूचना साइबर सेल को दे दी जाती है तो आपका पैसा ब्लाक करा दिया जाता है और आपका पैस मिलने के अवसर ज्यादा बनते है ।
👉 साइबर ठगी होने पर सम्बन्धित थाने/ हेल्पलाइन न0-1930 एवं जनपद फिरोजाबाद के साईबर सेल के मो0न0 9528029633,9456878005 पर तत्काल लिखित सूचना दें ताकि आपके पैसे को समय से ब्लाक कराया जा सकें और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा सकें ।
👉 आप सभी फिरोजाबाद के सभ्रांत नागरिक ध्यान दें किसी भी व्यक्ति को अपना ओटीपी , बैंक पिन, या बैकिंग से सम्बन्धित कोई भी जानकारी न शेयर करें, अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते है।
🚔🚔 सुरक्षित रहें सतर्क रहें, फिरोजाबाद पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर