गर्भवती महिला की हुई मौत, न्यू लाइफ हॉस्पिटल में रात का ब्लड चढ़ाने का लगाया आरोप

थाना रामगढ क्षेत्र सेलई मंडी के पास का मामला, फिलहाल थाने तहरीर देने गए परिजन

अन्यत्र अस्पताल ले जाने पर था बताया ब्लड में हो गया है इंफेक्शन

फ़िरोजाबाद-थाना रामगढ क्षेत्र सेलई मंडी के पास न्यू लाइफ हॉस्पिटल में आठ माह की गर्भवती महिला को खून में कमी होने के कारण भर्ती कराया गया था, जहां आरोप है जहां रात में खून की बोतल चढ़ा दी गई थी वहीं वही ब्लड सुबह चढ़ाने लगे जिस पर तबियत बिगड़ने लगी फिर महिला को स्टेशन रोड स्थित अस्पताल में दिखवाया गया तो बताया कि इनके खून में इंफेक्शन हो गया, घर ले गए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों में उक्त भर्ती हॉस्पिटल में पहुँच लापरवाही का आरोप लगाया। बताया यहां कोई डॉक्टर रहता ही नहीं, फिलहाल मामले को लेकर परिजन थाने में तहरीर देने भी गए।
बताया गया थाना नारखी क्षेत्र महाराजपुर निवासी 26 वर्षीय मधु पत्नी जितेंद्र जो कि आठ माह की गर्भवती है को थाना रामगढ क्षेत्र सेलई मंडी के पास न्यू लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था तीन दिन पूर्व, महिला में खून की कमी बताकर ब्लड चढ़ाया गया, आरोप है वही ब्लड सुबह चढ़ा दिया गया, जिसके बाद दस मिनट के अंदर ही तबियत बिगड़ने लगी ज्यादा तबियत बिगड़ने पर उसे स्टेशन रोड स्थित ओम हॉस्पिटल ले गए जहां पर चिकित्सक ने जांचे आदि करवाने के बाद बताया इनके अंदर ब्लड में इंफेक्शन हो गया है फिर घर लेकर गए जहां मौत हो गई, परिजन न्यू लाइफ हॉस्पिटल पहुँचे, जहां लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, बताया यहां कोई डॉक्टर रहता ही नहीं है कैसे किसी इमरजेंसी केस को देखते होंगे, महिला पर रात का ब्लड चढ़ा दिया इस कारण उसकी मौत हुई, सुबह 12 बजे तक हॉस्पिटल में कोई चिकित्सक नहीं आया था इसके बाद थाने में तहरीर देने गए।

About Author

Join us Our Social Media