राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) फिरोजाबाद द्वारा एस.आर.के. महाविद्यालय में अतिरिक्त फीस बढ़ोतरी को लेकर एक ज्ञापन प्राचार्य को ब्रज प्रान्त प्रभारी दीपक कुशवाहा के नेतृत्व में सौंपा गया जिसमें अतिरिक्त फीस माफ कराने या प्रवेश प्रक्रिया को पूर्णतः ऑफलाइन कराने की मांग रखी गई
जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन बताया एस.आर.के.महाविद्यालय जो कि नगर का एक प्रमुख महाविद्यालय है जहां गरीब तबके के कई छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त करते हैं विगत वर्ष से महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू कर दी गई है इससे करीब छात्रों पर अतिरिक्त फीस का भार बढ़ गया है जहां पहले प्रोस्पेक्टस 250 रुपए का दिया जाता था वह प्रोस्पेक्टर्स ऑनलाइन प्रणाली में लगभग ₹400 का पड़ता है उसके बाद भी सारे कागज काॅलेज में पूर्व की भांति ऑफलाइन जमा करने पड़ते हैं विद्यार्थी मंच ने प्राचार्य जी से मांग की है कि प्रवेश प्रक्रिया को या तो ऑफलाइन किया जाए या अतिरिक्त फीस को माफ किया जाए जिससे छात्रों पर अतिरिक्त आर्थिक मार न पड़े।विद्यार्थी मंच फिरोजाबाद के महानगर उपाध्यक्ष करण कुशवाहा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा वेब रजिस्ट्रेशन फीस का शुल्क भी दोगुना कर दिया गया है से कम कराने हेतु प्राचार्य जी को अवगत कराया गया है विद्यार्थी मंच आशा करता है कि प्राचार्य जी छात्रों की बात को विश्वविद्यालय स्तर पर रखेंगे,विद्यार्थी मंच के छात्र नेता आकाश शर्मा ने कहा कि आज तो 5 सूत्रीय ज्ञापन प्राचार्य जी को सौंपा गया है उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की जाती है तो विद्यार्थी मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी।।