फिरोजाबाद। बुधवार को डीएम ने उसायनी गांव में जन चैपाल लगाकर फरियादियों की शिकायतें सुनीं। बिजली, पानी और विकास कार्य कराने को लेकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये। वहीं एसडीएम ने गांव बाघई में शिकायतें सुनीं।
बुधवार सुबह करीब 11 बजे डीएम रवि रंजन ने गांव में पानी की आपूर्ति को लेकर जेई जलनिगम कृष्णदेव सिंह से जानकारी ली। जेई ने बताया कि आधे गांव में पानी की आपूर्ति की जा रही है। गांव में साढ़े आठ लाख रुपया पानी का बकाया है। डीएम ने ग्रामीणों से बकाया जमा करने को कहा। उन्होंने ग्राम पंचायत के छह तालाबों में मनरेगा से काम कराने के निर्देश दिए। दिव्यांगजनों की सूची हाथ में लेकर डीएम ने बाबी पुत्र नत्थीलाल को आवाज लगाई, ग्रामीणों ने बताया कि उनकी तो पहले ही मौत हो चुकी है जबकि सूची में उनका नाम चल रहा है।
उन्होंने बीडीओ को निर्देशित करते हुए मृत लोगों के नाम हटवाए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आपके गांव में कैंप लगाया गया है, जिससे किसी भी समस्या या शिकायत के लिए आपको इधर उधर न भागना पड़े। गांव में आयुष्मान कार्ड की संख्या पूछने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी शैलेश कुमार जबाब ही नहीं दे पाए। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। गोशाला में भूसा दान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। कुपोषण दूर करने के लिए मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सीडीओ चर्चित गौड़, डीपीआरओ नीरज सिन्हा, डीएसओ स्वीटी सिंह, एक्सईएन लोकेंद्र बहादुर, तहसीलदार डा. संतराज, लेखपाल विवेक चैहान, प्रधान बृजेश कुमारी, ताराचंद्र आदि उपस्थित रहे।