फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में निरंतर डेगू, मलेरिया, वायरल फीवर, संचारी रोग एवं सक्रामक रोगों की रोकथाम व नियंत्रण हेतु वृहद स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम टीम ने वार्ड संख्या 8 टापाकलां एवं वार्ड संख्या 20 इन्द्रपुरी अभियान चलाकर कर एण्टीलार्वा, पाइरीथ्रम, फॉगिंग आदि का छिडकाव कराया गया।
जिलाधिकारी रवि रंजन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के संग बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत कराये जा रहे सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वा, पाइरीथ्रम, फॉगिंग आदि कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। जहाॅ उन्होंने सफाई व्यवस्था, जलनिकासी आदि के इंतजाम को परखा। इसके बाद उन्होंने क्षत्रिय लोगो से बात कर साफ-सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही लोगों संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकरी डा. दिनेश कुमार प्रेमी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. केके वर्मा, जलमहाप्रबंधक रामबाबू राजपूत, जौनल सैनेटरी ऑफीसर दलवीर सिंह, संदीप भार्गव, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती आदि मौजूद रहे।