आखिर ये कैसी स्मार्ट सिटी जहां पानी के लिए खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हुए लोग?
श्रीराम कालोनी के वाशिंदे बोले तीन दिन से पेयजल की भारी किल्लत
बोले गरीबों की कहाँ सुनते अधिकारी, लगाए मुर्दाबाद के नारे
फ़िरोज़ाबाद के नगर निगम क्षेत्र श्रीराम कालोनी के वाशिन्दों ने पेयजल की समस्या से तंग आकर खाली बर्तन लेकर जल निगम का विरोध प्रदर्शन करते हुए किया। बताया गया तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन करने वाली महिलाओ में क्षेत्रीय महिला रजनी ने बताया कि तीन चार दिन से पानी नहीं आ रहा है, ये कैसी स्मार्ट सिटी है बच्चे गलियों में गिर जाते है हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं है। भूरी देवी ने बताया कि पानी की वजह से बहुत परेशानी हो रही है तीन दिन से पानी नहीं आ रहा, पाइप लाइन में दिक्कत बताई जा रही है, पर सुनवाई कोई नहीं कर रहा, गरीबो की कोई भी अधिकारी नहीं सुनता है। इसलिए मजबूरन आज खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन करना पड़ा, जल निगम अधिकारी होश में आओ, पानी नहीं तो घर को जाओ, मुर्दाबाद के नारे तक लगाए, अब सवाल यह उठता है एक तरफ नगर निगम द्वारा शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के दावा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी के लोग पानी को तीन दिन से तरस रहे है ये कैसी स्मार्ट सिटी जहां पानी तक के लिए लोगो को खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।