फिरोजाबाद। टूंडला नगर के बैनीबाल गार्डन में आयोजित विद्युत विभाग के आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में भाग लेने आए प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास, शहरी समग्र विकास मंत्री एके शर्मा ने खेती की सिंचाई के दौरान होने वाली बिजली कटौती की समस्या से किसानों को निजात दिलाने की बात कहीं।
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए विभाग अलग से विद्युत सब स्टेशन बनाएगा। इसका काम शुरू भी हो चुका है। इन विद्युत स्टेशनों से सिर्फ सिंचाई के लिए ही विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही ओटीएस योजना के साथ ही अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में विभाग जितनी विद्युत आपूर्ति दे रहा है। उसके सापेक्ष विभाग को पैसा नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते हम 24 घंटे बिजली नहीं दे पा रहे हैं। जिस दिन विभाग को पूरा पैसा मिलने लगेगा, हम 24 घंटे बिजली की आपूर्ति देंगे। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि हमें शिकायत मिलती है कि अधिकारी उपभोक्ता के साथ ठीक व्यवहार नहीं करते। उनकी समस्याएं भी समय से हल नहीं होती, जिसके चलते वह विभाग से नाराज रहते हैं। बिल समय से जमा न होने का एक कारण यह भी है। कोयले के साथ ही अन्य ऊर्जा श्रोतों के दाम बढ़ने पर भी हमने बिजली के दाम नहीं बढ़ाए, बल्कि किसान से लेकर हर उपभोक्ता की बिजली के दाम कम किए हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है। हमने भीषण गर्मी में भी भरपूर बिजली दी है। इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत करोड़ों परिवारों को फ्री में कनेक्शन दिए गए। प्रदेश में जर्जर लाइनें, ट्रांसफारमर बदलने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष असीजा, टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, मेयर नूतन राठौर ने भी विचार व्यक्त किए। जीजीआईसी स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन सहायक अभियंता राजवीर सिंह ने किया। सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को मंत्री ने प्रशस्ति पत्र बांटे।