♦️◾ आज दिनाँक 25-07-2022 दिन सोमवार को कांवड के दृष्टिगत श्रीमान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय द्वारा कावंड मार्गों पर भ्रमण कर लगे पुलिस बल की ड्यूटियों, यातायात सम्बन्धी व्यवस्थाओं एवं कावंडियों के लिये की गयी सुगम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है ।
♦️◾ श्रीमान जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद महोदय द्वारा कांवड मार्ग पर स्वंय मौजूद रहकर जनपद से गुजरने वाले कांवडियों/श्रद्धालुओं पर पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है ।
♦️◾ साथ ही महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद में कांवडियों के लिये सुरक्षा , संवाद , स्वागत तीनों बिन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । जनपद में लगभग 65 किलो मीटर का कांवड मार्ग है जिस पर भारी मात्रा में पुलिस बल, पीआरवी वाहन, चेतक मोबाइल, थाना मोबाइल आदि लगायी गयी है रास्तें में आवश्यकतानुसार जगह-जगह मोबाइल, स्टैटिक, फोल्डेबल बैरियल लगाकार यातायात व्यवस्था को दुरस्त किया गया है । साथ ही कांवड मार्ग पर पीआरवी , चेतक मोबाइल, क्यूआरटी आदि लगातार भ्रमणशील है जिनके द्वारा कांवडियों से संवाद कर उन्हे जागरुक किया जा रहा है और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है । कांवड मार्ग पर 08 एम्बूलेंस भी स्थापित की गयी है जिससे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कांवडियो को तत्काल उपचार मिल सकें ।
।। फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन कांवड यात्रा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिये पूरी तरह मुस्तैद है ।।