सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान का प्रारम्भ जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल, सिरसागंज में जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना के मार्गदर्शन में जिला समन्यवक अश्वनी जैन एवं निदेशक संजय शर्मा के संयोजन में किया गया।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अपना देश अंग्रेजों से 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। देश को आजादी दिलवाने में न जाने कितने शहीदों ने अपना बलिदान किया है, उन सभी को हम सभी शत शत नमन करते हैं। इस वर्ष अपना देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास से मना रहा है, जिसके कार्यक्रम की श्रृंखला में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान से नागरिकों में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आप सभी 11 से 17 अगस्त में अपने घरों पर देश की शान तिरंगा झण्डा को अवश्य लगाएं। संजय शर्मा ने विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा भरते हुए उन्हें अपने घरों पर तिरंगा झण्डा लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जब्बार खान, आशिका, अर्शी, पूनम, कीर्ति आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

About Author

Join us Our Social Media