फिरोजाबाद। प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शिक्षक संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक अनुरागी को सौंपा है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक जिला मुख्यालय स्थित डीआईओएस कार्यालय पहुंचे। जहाॅ शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीआईओएस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शिक्षको ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाल की जायें, वित्तहीन विद्यालयों के शिक्षकों को भी सामान कार्य के लिए सामान बेतन मिलें, राजकीय की भांति सहायक माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य की जायें, वेतन अवेशष, मंहगाई भत्ता, चयन, प्रोन्नत पदोन्नति आदि का भुगतान कराया जाये। धरना प्रदर्शन में जिला मंत्री राजीव कुमार शर्मा, सुरेश कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश यादव, पंकज शर्मा, हिमांशु शर्मा, प्रंेम सिंह यादव, भूरी सिंह, मंजू, मुरारीलाल यादव, कोमल सिंह यादव, सतेन्द्र कर्दमत, रविन्द्र कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।